भोजपुरी फ़िल्म जगत में भी प्रेम कथाओं को आधार बना कर हर साल कई फ़िल्में बनती है पर अच्छी विषय वस्तु को लेकर बनी फ़िल्मों की संख्या काफ़ी कम है । लेकिन अब एक अच्छी कहानी और साफ़ सुथरी प्रेम कथा को परदे पर उतार रहे हैं निर्देशक आशीष यादव । जी हाँ , निर्माता रोहित कौशल की इस फ़िल्म का नाम है मजनुआ जिसने अक्षरा सिंह के प्यार में मजनुआ बनें है सूपर स्टार गायक व अभिनेता रितेश पांडेय । भोजपुरी फ़िल्म जगत में अभिनय और गायकी से लोकप्रियता की शिखर पर विराजमान अक्षरा सिंह ने बताया की फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के ख़ूबसूरत लोकेशन पर की जा रही है ।
उन्होंने फ़िल्म का एक फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसने रितेश पांडे बाईक चला रहे हैं और अक्षरा सिंह टायटेनिक मुद्रा में खड़ी हैं । मजनुआ में अक्षरा सिंह और रितेश पांडे के साथ सुशील सिंह , प्रकाश जैस , इंद्रजीत सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । रितेश पांडेय ने बताया कि मजनुआ एक साफ़ सुथरी प्रेम कहानी है । फ़िल्म पर विस्तार से चर्चा करने पर दोनों ने इंकार किया लेकिन बताया की फ़िल्म बड़े कैनवास पर बन रही है और जल्द ही शूटिंग पूरी कर ली जाएगी । आपको बता दें की गायकी में इन दिनों अक्षरा सिंह का सिक्का चल रहा है । अक्षरा भोजपुरी की पहली ऐसी गायिका है जिनके गाने डिजिटल प्लेटफ़ार्म पर आते ही धूम मचाने लगते हैं । यही नहीं उनकी तुलना भोजपुरी के दिग्गज गायकों के गानो होती है और अक्सर अक्षरा सिंह उनके गानो से अधिक व्यू हासिल कर लेती है ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Oma3wD
0 comments: