करोड़ों दिलों पर राज कर रही लूलिया गर्ल निधि झा ने हाल ही में भोजपुरी फिल्म यारा तेरी यारी की शूटिंग स्टाइलिश स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और सिनेस्टार रितेश पांडे के साथ पूरी की हैं। खूबसूरत अदाकारा निधि झा का इस फिल्म में बेहतरीन किरदार है। उनका आकर्षक लुक दर्शकों को बहुत पसंद आने वाला है। रोमांटिक कपल के रूप में रितेश पांडे और निधि झा की युगलबंदी दर्शकों को देखते ही बनेगी। हैपी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म यारा तेरी यारी के निर्माता धनंजय सिंह व रवि कुमार हैं। निर्देशक सुरजीत सिंह हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं। फिल्म यारा तेरी यारी दो दोस्तों की कहानी है जिसमें कल्लू और रितेश जिगरी दोस्त हैं तथा निधि मुख्य आकर्षक हैं। फ़िल्म की पूरी शूटिंग रांची, पतरातू, रामगढ़ के रमणीय स्थलों पर की गई है। निधि झा की आने वाली फिल्में दिलबर, जुनून, मैं नागिन तू सपेरा, है इश्क़ कबूल, मंदिर वहीं बनायेंगे, बिदाई 2 आदि हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2DDJpO4
0 comments: