भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर व सिंगर खेसारी लाल यादव और रितेश पांडेय किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हर कोई जानता है इन दोनो के हुनर को हर कोई करते है बेहद पसंद। तो चलिए आज हम बात करते है इनके नई सांग के बारे में। जी हाँ हम बात कर रहे है इनके सांग ‘गोरी तोरी चुनरी 2 ‘और लहंगा लखनउआ की। आपको बता दे की दोनों एक ही गाना है लेकिन दोनों के नाम अलग अलग है और इन दोनों गांव को गाया भी है दो अलग अलग सिंगर ने। अब आप ये सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है एक ही गाने को दो अलग अलग सिंगर कैसे गा सकते है तो ये बिलकुल सच है जी हाँ आपको बता दे की सांग ‘गोरी तोर चुनरी 2’ को रितेश पांडेय ने गाया है तो वही ‘लहंगा लखनउआ’ को गाया है खेसारी लाल यादव ने।
जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने दोनों सिंगर ने एक ही गाना गाया है। आपको बताते चले की इस गाने में दोनों का साथ दे रही है फीमेल सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने। दोनों सिंगर एक दूसरे पर गाना चोरी का आरोप लगा रहे है। एक तरफ खेसारी लाल यादव ने कहा की रितेश ने उनका गाना चुरा लिया है तो दूसरी ओर रितेश पांडेय कह रहे है की खेसारी ने उनका गाना चुराया है। लेकिन हक़ीक़त क्या है ये किसी को अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। खेसारी लाल यादव ने इस गाने के लिए कहा है की उन्हें राइटर ने एक महीने पहले से ही गाना लिखकर दिया था लेकिन टाइम नहीं रहने के कारण गए नहीं पाया क्योकि मई शूटिंग में बिजी था लेकिन जैसे ही टाइम मिला मैंने गए दिया। उन्होंने ये भी कहा की उनकी ही गाने पहले रिलीज़ हुयी है फिर बाद में रितेश की गाना रिलीज़ हुयी है। उन्होंने रितेश पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा की मेरा ही गाना सुन कर गाया है। अब लोगो को समझ ये नहीं आ रहा है की आखिर सच क्या है।
अंत में आपको बता दे की दोनों ने अलग अलग चैनल पर गाना रिलीज़ किया है। जहां रितेश पांडेय का गाना उनके ही ऑफिसियल यूट्यूब चैनल रितेश पांडेय ऑफिसियल पर रिलीज़ किया गया है तो वही खेसारी लाल यादव का गाना आदिशक्ति फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। रितेश पांडेय के सांग ‘ गोरी तोर चुनरी 2 ‘ गाने के लिरिक्स तैयार किया है आशीष वर्मा है और म्यूजिक डायरेक्टर भी आशीष वर्मा है और गाने डिजिटल मैनेजर विक्की यादव है तो वही दूसरी सांग ‘ लहंगा लखनऊवा ‘ को गाया है खेसारी लाल यादव ने और लिरिक्स तैयार किया है अखिलेश कश्यप ने म्यूजिक दिया है श्याम सुन्दर ने और प्रोडूसर है मनोज मिश्रा।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2sPb1N9
0 comments: