पावर स्टार पवन सिंह का नया रूप और नया अन्दाज़ अब जल्द ही उनके फ़ैंज़ को दिखने वाला है और इसके लिए उन्होंने एस आर के म्यूज़िक के रौशन सिंह के संग शपथ ले ली है और अपनी इस शपथ को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है । जी हाँ , पवन सिंह इन दिनों अपनी अगली फ़िल्म शपथ की शूटिंग में व्यस्त हैं । एस आर के म्यूज़िक फ़िल्म्ज़ और नीलम शर्मा इंटर टेन मेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्देशक हैं जाने माने फ़िल्म एडिटर दीपक जौल जबकि निर्माता हैं रौशन सिंह ( एस आर के म्यूज़िक ) और नीलम शर्मा । शपथ के संगीतकार हैं ओम झा जबकि पवन सिंह के साथ फ़िल्म में रौशन राजपूत , सोनालिका प्रसाद , चाँदनी सिंह , यामिनी सिंह , जय सिंह और ब्रिजेश त्रिपाठी आदि मुख्य भूमिका में हैं । आपको बता दें की एस आर के म्यूज़िक इन दिनों कई बड़ी फ़िल्मों के निर्माण की दिशा में तत्पर है । शपथ के बारे में निर्माता रौशन सिंह ने कहा की फ़िल्म की कहानी और संवाद इस फ़िल्म की यू एस पी है इसीलिए इसका निर्माण बड़े कैनवास पर और बड़े बजट के साथ किया जा रहा है । फ़िल्म के पहले दिन की शूटिंग फ़िल्मिस्तान के महँगे सेट पर की गई । उन्होंने आगे बताया की फ़िल्म में कई नामचीन कलाकारों की एंट्री हो रही है जिसकी शूटिंग दूसरे चरण में जल्द ही की जाएगी ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2PTU2iH
0 comments: