कुछ दिन पहिले ही सुपर स्टार पवन सिंह पर बिहार के बक्सर के डुमराव में आयोजित स्टेज शो के दौरान उपद्रवियों ने जानबूझकर भोजपुरी के सुपरस्टार नायक व गायक पवन सिंह की गाड़ी और कलाकारों के दल पर ईंट पत्थरों से हमला किया। कुर्सियां तोड़ी, भारी तोड़फोड़ किया। सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से पवन सिंह बाल बाल बचे पर उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी तथा उनकी टीम की गाड़ी का तोड़फोड़ किया। इस हादसे में पवन सिंह का सिर फटने से बचा है। अब एक पर फिर से पवन सिंह पर करगहर महोस्तव में पथराव किया गया है खबरों के अनुसार कई पत्थर पवन सिंह को भी लगे लेकिन पवन सिंह वहा से भागे नहीं और दर्शको को भुवाक संदेश दिया।
इस दौरान पवन सिंह ने कहा, ‘देखिए, अगर मुझे चोट लग जाएगी तो कोई बात नहीं है, लेकिन कितने लोगों केॉ करोड़ों रुपये डूब जाएंगे. तो प्लीज, अगर ये करना है तो फिर मैं सामने नहीं आऊंगा. प्लीज सॉरी.. माफी चाहता हूं. ये पथराव करने से क्या मिलने वाला है. एक कलाकार किसी एक का नहीं होता है, कलाकार सबके लिए होता है. सबके लिए मैं हूं, मेरे लिए सब हैं.. आप भगवान हैं.. जय हो. आप ही लोग अपने प्यार से पवन को पवन सिंह बनाया है. ऐसा क्यों हो रहा है? ये कौन सा रिवाज शुरू हो गया.’
इस घटना के बाद पवन सिंह ने कहा कि हम कलाकार हैं, हमारी कोई जाति नहीं होती है। हम सबके हैं और सब हमारे हैं। हम किसी का नाम नहीं ले सकते हैं। दर्शकों के प्यार, दुलार, आशीर्वाद ने मुझे फर्श से अर्श तक पहुंचाया है। विरोधी चाहे लाख कोशिश कर लें पर हम अपने दर्शकों के बीच जाना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर लोग मुझे अपने पथ से डिगा नहीं सकते हैं। मुझे जो कुछ भी मिला है, वह सब भोजपुरिया दर्शकों के प्यार, दुलार, आशीर्वाद के बल पर ही मिला है। सभी श्रोता और दर्शक का मेरे ऊपर कर्ज है और वह इस कर्ज को मैं आजीवन चुकाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है कि कलाकार दर्शकों के बीच नहीं जायें। इसकी उच्च स्तरीय जांच-पड़ताल होनी चाहिए।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2r675TD
0 comments: