सुपर स्टार खेसारीलाल यादव 28 दिसंबर को तिनसुकिया के दुमदुमा टाउन फील्ड मैदान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन में और भी कई चर्चित कलाकार शामिल होंगे। ये जानकारी आज खुद खेसारीलाल यादव ने एक वीडियो जारी कर दी। उन्होंने कहा कि इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक सचिन यादव हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री से ही आते हैं और कई भोजपुरी फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं। खेसारीलाल यादव ने इस शो की जानकारी देते हुए अपने फैंस और चाहने वालों से अपील की कि वे जरूर इस आयोजन में शामिल हों और उन्हें अपना आशीर्वाद व प्यार दें।
खेसारीलाल यादव ने कहा कि जनता उनके लिए भगवान है। जनता ही किसी भी कलाकार को स्टार बनाती है। इसलिए वे जनता का सम्मान करते हैं और उनसे आग्रह करते हैं कि वे 28 दिसंबर को तिनसुकिया के दुमदुमा टाउन फील्ड मैदान में जरूर आयें और एक खूबसूरत शाम का आनंद लें। वहीं, इस आयोजन के आयोजक सचिन यादव ने भी लोगों से इसे सफल बनाने की अपील की। उन्होंने खेसारीलाल यादव का भी आभार जताया और कहा कि वे बेहद संजीदा इंसान हैं। उनके आने से यह कार्यक्रम सफल हो जायेगा, साथ ही लोगों को अपने चहेते स्टार से मिलने का भी मौका मिलेगा।
बताते चलें कि खेसारीलाल यादव की लोकप्रियता इन ब दिन बढ़ती ही जा रही है, जिसका नजारा उनके स्टेज शोज और उनकी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से देखने को मिलती है। अभी हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म ‘दबंग सरकार’ को भी दर्शकों ने खूब सराहा है, जिसमें वे एक सिंघम स्टाइल में एक कॉप की भूमिका में नजर आयें। इसके अलावा भी वे इन दिनों कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। खेसारीलाल यादव ने साल 2018 में कई हिट फिल्में दे चुके हैं।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2EJEhbB
0 comments: