केंद्र शासित प्रदेश दमन के स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भोजपुरी इंडस्ट्रीज़ प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न की भव्य शुरुआत हुई । स्थानीय सांसद लालू भाई पटेल , इम्पा अध्यक्ष टी पी अग्रवाल , दुर्गा प्रसाद मजूमदार , भोजपुरी टाइगर्ज़ के ओनर रत्नाकर कुमार , भोजपुरी योद्धा के ओनर मधुवेन्द्र राय, भोजपुरी जवान के ओनर अभय सिन्हा और बीआईपी एल के संयोजक प्रवेश लाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया । बी आइ पी एल का ओपनिंग मैच भोजपुरी टाइगर्स और भोजपुरी योद्धा के बीच खेला गया । योद्धा के कप्तान रवि किशन की ग़ैर मौजूदगी में उप कप्तान आदित्य ओझा ने टोस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया । आदित्य ओझा का फ़ैसला सही साबित हुआ और दो विकेट जल्दी जल्दी गिर गए लेकिन इन दोनों के बाद बल्लेबाज़ी करने आए असग़र खान और कप्तान उदय तिवारी ने चौके छक्के की बरसात कर दी । शतक से मात्र तेरह रन दूर असग़र खान पवेलियन लौट गए लेकिन अपनी टीम को विशाल लक्ष्य दे गए । उदय तिवारी ने भी 45 रन की धुवाँधार पारी खेली और निर्धारित पंद्रह ओवर में 178 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया । विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुरी योद्धा की टीम की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और पहले ही ओवर में उनके दो खिलाड़ी को प्रदीप यादव ने पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया । इसके बाद निलेश पांडे , अकबर नकवी और आदित्य ओझा ने टीम को मज़बूती देने की कोशिश की लेकिन टाइगर्स की कसी हुई गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण से योद्धा उबर नहीं पाए और निर्धारित ओवर में 118 रन ही बना पाए । योद्धा की ओर से सर्वाधिक 31 रन आदित्य ओझा ने बनाए जबकि अकबर नकवी ने ३० रन बनाए ।
असग़र खान को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया । जीत के बाद टीम के ओनर रत्नाकर कुमार ने अपनी जीत का श्रेय असग़र खान सहित पूरी टीम को दिया ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2PintKy
0 comments: