भोजपुरी फ़िल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और हॉट केक अंजना सिंह एक बार फिर से साथ नज़र आने वाले हैं अगली फिल्म सइयां जी दग़ाबाज़ में । इनोवेटिव आइडिया प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता राजेश राधेलाल , सह निर्माता मंजू आर गुप्ता की इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं अजीत श्रीवास्तव जिन्होंने भोजपुरी फ़िल्म जगत को कई हिट फ़िल्मे दी है । सैयां जी दग़ाबाज़ की पूरी शूटिंग लखनऊ व आसपास के इलाक़ों में पूरी की गई है । निर्देशक अजीत श्रीवास्तव ने बताया की फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तीव्र गति से चल रहा है और जल्द ही फ़िल्म के रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी जाएगी ।
सैयां जी दग़ाबाज़ के म्यूज़िक डायरेक्टर हैं ओम झा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव व आज़ाद सिंह । ऐक्शन है आर पी यादव का और गानों को कोरियोग्राफ किया है राम देवन ने । सैयां जी दग़ाबाज़ के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शकुन्तलम स्टूडीओ में एडिटर कमल सहगल और अमित जयसवाल की देख रेख में चल रहा है । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं रत्नेश रंजन जबकि लाइन प्रडूसर हैं सुनील ठाकुर । फ़िल्म में निरहुआ और अंजना सिंह के साथ सुशील सिंह , मनोज टाइगर , रश्मि श्रीवास्तव , अनूप अरोरा , रश्मि शर्मा , विनोद मिश्रा , सुनिता पांडे , कमलेश यादव , सुधाकर मणि और मास्टर ज्योतिर्मय श्रीवास्तव आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2EFlbU9
0 comments: