भोजपुरी फ़िल्मों के मेगा स्टार रवि किशन ने दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है और कई बड़ी फ़िल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया है । उनकी पहली फ़िल्म थी लकी द रेसर जिसे निर्देशित किया था सुरेन्द्र रेड्डी ने । सुरेन्द्र रेड्डी के साथ रवि किशन ने बाद में किक 2 में भी अभिनय किया था । दक्षिण भारतीय फ़िल्म में रवि किशन उन्हें ही अपना गॉड फ़ादर मानते हैं । अब ख़बर यह है की रवि किशन अब सुरेन्द्र रेड्डी की अगली फ़िल्म सायरा नरसिम्हा रेड्डी में एक राजा के महत्वपूर्ण किरदार में हैं । चार सौ करोड़ के बजट वाली इस फ़िल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के बड़े स्टार चिरंजीव सहित कई बड़े कलाकार शामिल हैं । सूत्रों के अनुसार रवि किशन इस फ़िल्म में एक प्रतापी राजा की भूमिका में हैं । सायरा नरसिम्हा रेड्डी 1850 में हैदराबाद के राजा हुआ करते थे । निर्देशक सुरेन्द्र रेड्डी ने उन्ही की कहानी को परदे पर उतारने का निर्णय लिया है । बहरहाल , इस महंगी फ़िल्म की शूटिंग अभी प्रगति पर है ।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2SjrQan
0 comments: