सोशल मीडिया पर अकसर एक ख़ास तबके द्वारा भोजपुरी फ़िल्मों की ज़बरदस्त आलोचना की जाती रही है । उस आलोचना का सकारात्मक असर फ़िल्मों और फ़िल्मकारों पर पिछले कुछ सालों से दिखना शुरू हो गया है और अब तो कुछ फ़िल्मे और गाने तो ऐसे भी बन रहे हैं जिसे देखकर दर्शक कह उठेंगे – जियो भोजपुरी । जी हाँ , गुरुवार को यू ट्यूब पर रिलीज़ हुई निरहुआ चलल लंदन के एक गाने की भव्यता देखते ही बनती है । जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे पर फ़िल्माए गए इस गाने को ना सिर्फ़ ख़ूबसूरत लोकेशन पर ख़ूबसूरत तरीक़े से फ़िल्माया गया है बल्कि इसे शूट करने में भी पाँच दिन से अधिक का समय लगा है । चेहरा तोहरा चम चम चमके के बोल वाले इस गाने के संगीतकार हैं मधुकर आनंद और गीतकार हैं राकेश निराला जबकि इसे गया है आलोक कुमार और हनी बी ने ।
आपको बता दें की पशुपाती नाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निर्माता सोनू खत्री व सह निर्माता वर्ल्ड वाइड रेकर्ड की यह फ़िल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है । फ़िल्म के निर्देशक हैं जाने माने ऐक्शन निर्देशक चंद्रा पंत । फ़िल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ मनोज टाइगर , सुनील थापा , सेबिन सेबेस्टिन , अनूप अरोरा , संतोष पहलवान , गोपाल राय , सुषमा अधिकारी , पुष्पा वर्मा , किरण यादव आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म की कथा व संवाद को लिखा है संतोष मिश्रा ने , ख़ूबसूरत दृश्यों को फ़िल्माया है मन कृष्णा महाराजन और रामेश्वर कोरी ने , फ़िल्म के गीतकार है प्यारेलाल यादव , आज़ाद सिंह , संतोष पूरी और राकेश निराला जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । बहरहाल , यू ट्यूब पर रिलीज़ होते ही यह गाना दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रहा है और और दर्शक कमेंट में गाने की तारीफ़ भी कर रहे हैं ।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2RlGMZ4
0 comments: