प्रख्यात गायक अभिनेता राकेश मिश्रा और अभिनेत्री रितु सिंह की अगली फ़िल्म स्पेशल इनकाउंटर का ट्रेलर वेब म्यूज़िक ने रिलीज़ कर दिया है । तीन मिनट 45 सेकेंड के थियेटर में दिखाए जाने वाले इस ट्रेलर को देख कर लग रहा है की फ़िल्म ऐक्शन से भरपूर है । राकेश मिश्रा और रितु सिंह दोनों ही इस फ़िल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं जबकि युवा खलनायक देव सिंह एक अलग ही गेट आप में खलनायकी का रंग भरते नज़र आ रहे हैं । ट्रेलर में कुछ कर्णप्रिय गाने की भी झलक दिखाई दे रही है । आपको बता दें की अमन फ़िल्म सिने विजन के बैनर तले बनी स्पेशल इनकाउंटर के निर्माता हैं गणेश गुप्ता और नंदलाल यादव जबकि निर्देशक हैं जाने माने कोरियोग्राफ़र अरुण राज । फ़िल्म में राकेश मिश्रा , गणेश गुप्ता , रितु सिंह , सीमा सिंह , रेखा मेवाड़ा , देव सिंह , सुनील यादव , निवेश त्रिपाठी और अनूप अरोरा आदि मुख्य भूमिका में है । फ़िल्म में फ़िल्म में कुल आठ गाने हैं जिनके संगीतकार हैं धनंजय मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव , आज़ाद सिंह और जाहिद अख़्तर । फ़िल्म के लेखक हैं रमेश गुप्ता सिनेमेटोग्राफ़र हैं आर आर प्रिंस , ऐक्शन डायरेक्टर हैं प्रदीप खड़का और कोरियोग्राफ़र हैं ख़ुद निर्देशक अरुण राज । निर्देशक अरुण राज ने बताया की स्पेशल इनकाउंटर आपराधिक पृष्ठभूमि पर बनी एक ऐसी फ़िल्म है जिसे देखकर दर्शकों को लगेगा की यह उनके आसपास की घटना पर आधारित है । उन्होंने की जल्द ही फ़िल्म के रिलीज़ की घोषणा कर दी जाएगी ।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2QAQDFj
0 comments: