चांदनी सिंह अपने म्युजिक विडियो, फैशन और स्टाईलिश सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। माना जाता है कि भोजपुरी फिल्मों की वेमौजूदा समय की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हेस्टाईल की काफी सेंस है। चांदनी सिंह का पिछले दिनों एक नया एलबम जारी किया गया जिसे यू ट्यूब पर बीस करोड़ लोगों ने देखा। इस एलबम का नाम है उ भूला गईलीं। इस एलबम में भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव और चांदनी सिंह डांस स्टेप करते दिख रहे हैं। इस एलबम में स्वर दिया हैखेशारीलाल यादव और प्रियंका सिंह ने। आदि शक्ती फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड के इस एलबम उ भूला गईलीं को मनोज मिश्रा ने प्रस्तुत किया है। चांदनी सिंह अपने इस एलबम की शानदार सफलता पर कहती हैंवाकई मैं काफी खुश हूं ये मेरे लिये एक सपने जैसा है कि मेरे एलबम को बीस करोड़ लोगों ने देखा। इमानदारी से कहुं तो मैं यह सोच भी नहीं सकती। इसके लिये आदिशक्ती फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड और खेशारी जी, प्रियंका जी और मनोज मिश्रा जी की आभारी हूं। वैसे आपको बतादें कि चांदनी सिंह लगातार व्यस्त हैं अपनी फिल्मों और म्युजिक विडियो की शुटिंग में।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2RHRMAe
0 comments: