बीजेपी सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरहिट मनोज तिवारी का सबसे सुपरहिट गाना ‘Rinkiya ke Papa’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर सनसनी मचाना शुरू कर दिया है, जी हां इस बार ‘Rinkiya ke Papa’ का गाना जो वायरल हो रहा है वो नाइजीरियन सिंगर सैमुअल सिंह ने मनोज तिवारी के गाने को अपने अंदाज में नए तरीके से गाया है. सैमुअल सिंह ने कुछ इस तरीके से आवाज दी कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. और सोशल मीडिया पर भारी मात्रा में वीडियो को शेयर किया जा रहा है
मनोज तिवारी का ‘रिंकिया के पापा’ Rinkiya ke Papa सॉन्ग को साल 2002 में रिलीज किया गया था. और Rinkiya ke Papa के वीडियो सांग hamaarbhojpuri के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2HbwhDk
0 comments: