बिहार में कोरोनावायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार में रविवार को 2762 नए कोरोनावायरस संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,270 और मृतकों की संख्या बढ़कर 322 हो गयी। जबकि राज्य में अबतक 36,637 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्यों में 24 घंटे में नये कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या
पटना में दो दिनों में सर्वाधिक 460 नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं अरारिआ में 29, अरवल में 14, औरंगाबाद में 53, बांका में 29, बेगूसराय में 69, भागलपुर में 170, भोजपुर में 50, बक्सर में 66, दरभंगा में 67, पूर्वी चंपारण में 83, गया में 91, गोपालगंज में 75, जमुई में 29, जहानाबाद में 44, खगड़िया में 74, किशनगंज में 11, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 33, मुंगेर में 46, मुजफ्फरपुर में 59, नालंदा में 119, नवादा में 36, पुर्णिया में 80, रोहतास में 117, सहरसा में 94, शेखपुरा में 36, शिवहर में 7, सीतामढ़ी में 62, सीवान में 59, वैशाली में 131, पश्चिमी चंपारण में 45 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
Bihar, Jharkhand Coronavirus Updates, Corona Cases Lockdown Updates, Coronavirus Bihar Updates, Coronavirus Jharkhand Updates
देश में कोरोना वायरस का संकट तेजी से अपने पैर पसार रहा है. रोज हजारों की संख्या में देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ाता चल जा रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के चलते आज रविवार को सुबह 8 बजे तक कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17,51,919 लाख को पार गया है. पिछले 24 घंटे में करीब 54,865 हजार नए मामले सामने आए हैं और 852 लोगों की मौत दर्ज हुई है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 37,403 लोगों की मौतें हुईं।
covid19india.org के मुताबिक अब तक देश में कोरोना वायरस के कारण 17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 02 अगस्त सुबह तक देश में 17,51,919 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 11,46,879 कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है. इसके अलावा 37,403 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2DbjbVf
0 comments: