भोजपुरी फ़िल्म जगत की खबरों के लिए चर्चित यू ट्यूब चैनल यूएनएन मीडिया की एंकर व न्यूज़ हेड खुशबु सिंह ने अब म्यूजिक जगत में कदम रखा है और रक्षाबंधन के अवसर पर गायिका प्रीति सिंह की मधुर आवाज में “घर आजा भैया आया रक्षाबंधन ” शीर्षक से अपना पहला वीडियो सॉन्ग रिलीज किया है। खुश म्यूजिक के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज इस सॉन्ग के गीतकार है मुसाफिर जौनपुरी , संगीतकार है आर बी रमन , वीडियो एडिटर है साजन जबकि वीडियो डारेक्टर है रुतेंद्र सिंह बाबा । वीडियो में खुद गायिका प्रीति सिंह ने ही परफॉर्म किया है । आपको बता दें कि खुश म्यूजिक की विधिवत लॉन्चिंग भी रक्षा बंधन के अवसर पर की गई है । हालांकि युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू के जन्मदिन पर भी खुश म्यूजिक द्वारा एक वीडियो सॉन्ग तैयार किया गया था , लेकिन उसे यु एन एन मीडिया पर रिलीज किया गया था । खुशबु सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य कर्ण प्रिय गीतों का निर्माण करना और नई प्रतिभा को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है । चूंकि यू एन एन मीडिया भोजपुरी जगत में काफी लोकप्रिय है इसीलिए खुश म्यूजिक से जुड़े लोगों को उसकी प्रतिभा को सही प्लेटफार्म तक पहुचाने में आसानी होगी । गायिका प्रीति सिंह का यह पहला गाना है लेकिन उनकी आवाज में विविधिता के कारण दर्शक उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/319KF5z
0 comments: