देश में कोरोना वायरस का संकट तेजी से अपने पैर पसार रहा है. रोज हजारों की संख्या में देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ाता चल जा रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के चलते आज सोमवार को सुबह 8 बजे तक कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18,04,702 लाख को पार गया है. पिछले 24 घंटे में करीब 52,531 हजार नए मामले सामने आए हैं और 756 लोगों की मौत दर्ज हुई है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 38,161 लोगों की मौतें हुईं।
covid19india.org के मुताबिक अब तक देश में कोरोना वायरस के कारण 18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 03 अगस्त सुबह तक देश में 18,04,702 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 11,87,228 कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है. इसके अलावा 38,161 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2DxQDF2
0 comments: