करोड़ो दिलों की धड़कन निधि झा का जादू एक बार फिल्म सिनेमाप्रेमियों पर चल गया है। उनकी जब भी कोई फ़िल्म रिलीज होती है तो वे दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ जाती हैं। हमेशा वे कोई न कोई धमाल मचाती ही रहती हैं। इसी क्रम में भोजपुरी फिल्मों के स्टाइलिश स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और लूलिया गर्ल निधि झा की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म मंदिर वहीं बनायेंगे हाल ही में बिहार, झारखण्ड के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है।
जिसमें निधि झा के अभिनय व मोहक अदा का जलवा दर्शकों को खूब भाया है। उनकी मोहक मुस्कान, मंत्र मुग्ध कर देने वाला नृत्य काफी पसंद किया है। चिन्टू और निधि की जोड़ी को भी बहुत पसंद की गई है। दोनों कलाकार ने सजीव अभिनय करके दर्शकों का दिल जीत लिया है। एस.आर.वी. प्रोडक्शन हाउस, माही मूवीज निर्मित व आदि शक्ति एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म मंदिर वहीं बनायेंगे के निर्माता चन्दन भंसाली व महेश उपाध्याय हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं।
बात दें कि निधि झा की आने वाली हिन्दी फ़िल्म आई एम पिंगला तथा भोजपुरी फिल्में क्रेक फाईटर, है इश्क़ कुबूल, मैं नागिन तू सपेरा, जुनून, या अली बजरंग बली, यारा तेरी यारी, राधा कृष्णा इत्यादि हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2EogSfb
0 comments: