वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को मिठाई लाल यादव निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘विनाशक’ का सेकेंड लुक रिविल्ड कर दिया गया है। इसका लुक सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिसकी चर्चा जोर शोर से होने लगी है। इसमें हॉट केक अंजना सिंह रोमांटिक मूड में अपने हीरो को पकड़ी नजर आ रही हैं, हीरो को अभी रिवील नहीं किया गया है। पोस्टर में अनूप अरोरा और अयाज खान खास लुक में दिख रहे हैं। लोग कौतुहलवश क़यास लगा रहे हैं कि आख़िर इस फ़िल्म के हीरों कौन हैं?
कयास लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, एंग्रीयंग मैन पवन सिंह या फिर सुपरस्टार खेसारीलाल यादव से कोई एक बड़े स्टार हैं, लेकिन सच क्या है किसी को नहीं पता। फ़िल्म से जुड़े सूत्र भी ये बताने से इनकार कर रहें हैं। समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर भव्यता के साथ की गई है। फिल्म की डिमांड पर उम्दा तकनिकी पर काफी खर्च भी किया गया है। फिल्म का पहला लुक का पोस्टर देखने पर फिल्म में केंद्रीय भूमिका में कौन हैं, यह अभी तक पता नहीं चल पाया था।
फिल्म के निर्माता संजय सिंह हैं। लेखक प्यारेलाल यादव कवि हैं। सह निर्माता स्वेता सिंह तथा कार्यकारी निर्माता अभिषेक सिंह व अफजल शाह हैं। संगीतकार आज़ाद सिंह व साजन मिश्रा हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि व आज़ाद सिंह हैं। छायांकन साउथ के जाने माने कैमरा माही शर्ला, नृत्य कानू मुखर्जी, सहायक निर्देशन बबलू खान व मारधाड़ हीरा यादव, संकलन संतोष हरवाडे का है। फिल्म का प्रचार प्रसार भोजपुरी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर कंपनी मार्स एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में मुख्य हिरोइन हॉट केक अंजना सिंह व सहायक कलाकार किरण यादव, अयाज़ खान, अनूप अरोरा, दीप्ती तिवारी, छाया सिंह, हीरा यादव, ऋचा दीक्षित, संतोष पहलवान हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Sk2ZSV
0 comments: