यू ट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है । बतौर अभिनेत्री तो उनके नाम की बॉक्स आफिस पर तूती तो बोली ही जाती है बल्कि किसी फ़िल्म के प्रमोशनल सांग में भी उनका गाना काफ़ी हिट होता है । पवन सिंह के साथ रात दिया बुता के पिया .. और खेसारी लाल के साथ मर्द अभी बच्चा बा तो सूपर हिट हुआ ही था
यही नहीं जब उन्होंने फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में राजू सिंह माही के साथ एक गाना किया – आम्रपाली तोहरे ख़ातिर तो वो भी ज़बरदसत हिट रही । अब आम्रपाली ने निर्देशक ब्रज भूषण की फ़िल्म काजल के लिए एक प्रोमोशनल सोंग किया है । गीतकार संगीतकार एस कुमार के इस गाने को कोरियोग्राफ किया है रामदेवन ने। आम्रपाली दुबे ने गाने की शूटिंग के बाद बताया की ना सिर्फ़ गाना अच्छा बना है बल्कि रामदेवन सर ने कोरियोग्राफ भी काफ़ी अच्छा किया है जिस से उन्हें आशा है की गाना दर्शकों को अवश्य पसंद आएगा । आपको बता दें की आम्रपाली दुबे ने हाल ही में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ समर सिंह की फ़िल्म विनाशक के लिए भी एक गाना किया है
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2UIfOIj
0 comments: