वेलकम फिल्म सिटी वर्ड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “अनाडी ऑटो वाला ” जिसकी सेकंड सेड्युल की शूटिंग उत्तर प्रदेश चल रही है इस फिल्म के निर्माता वेलकम फिल्म सिटी वर्ड है और फिल्म का निर्देश जेम्स पारकर जी कर रहे है |जेम्स पारकर जी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के सेकंड सेड्युल की शूटिंग गोरखपुर में कर रहा हूँ फिल्म बहुत अच्छी बनेगी। भोजपुरी में पहली बार ऐसी साफसुथरी फिल्म बनेगी जो अश्लीलता से बहुत दूर है और परिवार के साथ बैठकर देख सकते है | जेम्स जी ने कहा की पहली बार कुछ नया होगा मेरा ये प्रयास पब्लिक को जरुर पसंद आएगा। फिल्म ऑटो वालो पर आधारित है की उनके साथ क्या क्या होता है और आगे आप सभी फिल्म में देखेंगे। फिल्म में अभिनय किया है संजय पाण्डेय , आयाज खान,सुनील दत्त पाण्डेय,संजय महानन्द(गोधन),क्रिश ,अंजली बनर्जी,अंजना सिंह,किरण यादव, सुहानी पाण्डेय आदि है और फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगायेंगे संजय महानंद जी जिनको लोग गोधन के नाम से जानते है
बात अगर जेम्स जी की तो जेम्स जी बहुत अच्छे निर्देशक है और उन्होंने कहा की बहुत ही अच्छी फिल्म बनाऊंगा | मेरा अच्छे सा अच्छा करने का प्रयास रहेगा। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में की जा रही है | कैमरा संतोष मौर्या जी का संगीत मधुकर आनन्द जी ने दिया और गीत संतोष पूरी , संदीप साजन के है |
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2TrLoKi
0 comments: