जी हां हम बात कर रहे है दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जी की फिल्म “आये हम बराती बारात ले के” के बारे में जिसकी शूटिंग शुरू हो गयी | इस फिल्म का निर्माण ओ सी ए प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हो रहा है फिल्म “आये हम बराती बारात ले के” की बात करे तो “आये हम बराती बारात ले के” एक फुल पारिवारिक ड्रामा है जिसमे कॉमेडी भी है फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है जिसमे ज्यादा से ज्यादा शीन गाँव के होंगे क्युकी यह फिल्म एक देसी पारिवारिक फिल्म है जो गाँव से रिलेटेड है
फिल्म के निर्माता संजय सिंह व प्रदीप प्रभाकर जी है और फिल्म के निर्देशक विशाल चंद्रभान वर्मा जी है | फिल्म की शूटिंग भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में की जा रही है |
फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं किरण शाही व सह निर्माता हैं अंजु वी , रंजना सिंह व रीता प्रभाकर । फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जी और फिल्म की इस कहानी को शशि रंजन द्विवेदी, संजय कुमार सिंह जी ने फिल्म का छायांकन संतोष त्रिपाठी जी कर रहे है और डांस कोरिओग्राफी आर डी राम देवन जी | फिल्म में मुख्य भूमिका में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ),जसविंदर कौर,किरण शाही,अवधेश मिश्रा,अनूप अरोड़ा ,चिंतामणि,तेज बहादुर यादव,संतोष पहलवान,बीना पाण्डेय,और संजय महानंद (गोधन) आदि नजर आयेंगे |
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2GMAw78
0 comments: