भोजपुरी फिल्मों के एक्शन स्टार विशाल सिंह की अपकिंग फ़िल्म”राजकुमार”का ट्रेलर आज दोपहर को वेभ म्यूजिक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लांच कर दिया है।लांच होते ही इसका ट्रेलर सोशल मीडिया में वायरल हो गया है,ट्रेलर देखने वाले दर्शको की संख्या लगभग एक लाख से ऊपर क्रॉस कर गई है।फ़िल्म के ट्रेलर में अभिनेता विशाल सिंह का रफ एण्ड टफ लुक में नज़र आ रहे है।खासकर यंगस्टर दर्शकों को इसका एक्शन खूब पसंद आ रहा है।फ़िल्म के ट्रेलर देखने से ऐसा ज्ञात हो रहा है कि फ़िल्म बड़ी ही कमाल की बनी होगी।जिसका सब्जेक्ट बड़ी ही लाजमी है।निर्देशक हेमताज़ अली ने बड़ी बखूबी पूरक हर एक एक सीन को फिल्माया है।वही अभिनेत्री आईरा शेख का एक्शन अवतर दिखने को मिल रही है,दूसरी अभीनेत्री रितिका शर्मा अपनी हुश्न अदाओ को बिखेर रही हैं।नूरजहाँ फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के निर्मात्री भी नूरजहाँ खुद ही है।निर्मात्री फ़िल्म को लेकर दवा कर रही है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित करेंगी।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2BMAvvK
0 comments: