वे अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतते हैं और उनके जन्मदिन पर सितारों का जमावड़ा होता है। बनारस के ठेठ बनारसी मूहल्ले सिगरा और सोनियां पर उनका बचपन बीता और अब वे जानेमाने फिल्मकार हैं। हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म निर्माता प्रेम राय की जिनकी फिल्मों को साईन करने के लिये भोजपुरी सितारों में होड़ लगती है। प्रेम राय की छठवीं भोजपुरी फिल्म ”बॉस” की शुटिंग पूर्णता के करीब है। प्रेम रॉय अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने मधुर व्यवहार के लिये भी जाने जाते हैं। उनकी फिल्म ”बॉस” में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुख्य भूमिका है। श्रेयस फिल्म्स में बैनर तले बन रही इस फिल्म को अरविंद चौबे निर्देशक है । आपको बतादें कि श्रेयस फिल्म्स के बैनर तलेही प्रेम राय द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्में ”जानेमन”, ”हुकुमत”, ”आशिक आवारा”, ”आतंकवादी”, ”सईया सुपरस्टार” रुटीन से हटकर बनी फिल्म थी। अब उनकी फिल्म ”बॉस” लोगों के सामने होगी। फिल्म ”बॉस” भी बड़े बजट की बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म के निमार्ता प्रेम राय व विशाल सिंह ,फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं और कार्यकारी निमार्ता निशांत सिंह हैं। इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता महेश मांजरेकर अभिनय कर रहे हैं। महेश मांजरेकर की यह पहली भोजपुरी फिल्म है। साथ में हैं अरशिया सिंह, चांदनी सिंह, अमित शुक्ला, करण पांडे, जस्सी सिंह, संजय कोर्वा , कनक पांडे, गौरव कुमार, संजय वर्मा ,जय सिंह और अन्य। इस फिल्म में चार हेलीकॉप्टर, दो क्रूज, दो चैसिंग बोट, एक जलपरी, बीस फोर व्हीलर मोटरसाइकिल और बीस लाख की फ्लाइट यूज किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर प्रेम रॉय कहते हैं उनकी यह फिल्म लीक से हटकर बन रही है और रुटीन भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। फिलहाल सबको इस फिल्म का इंतजार है। आपको बतादें कि इस फिल्म के बाद प्रेम राय तीन और फिल्म बनाने जारहे हैं जिसका नाम है ”बनारसी मुरब्बे”, ”इंकलाब” और ”भईया जी एमबीबीएस”। ये फिल्में जल्द ही फ्लोर पर जायेंगी जिस के कहानी और गाने तैयार किया जा रहा है । यह सब जानकारी प्रेम राय के निजी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी !
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2U1nFB8
0 comments: