कहते हैं कि जहां चाह वहां राह, यह कर दिखाया है अदाकारा सोनालिका प्रसाद ने। बिहार, पटना से मुंबई तक का सुनहरा सफर तय कर भोजपुरी सिनेजगत में बतौर अभिनेत्री सोनालिका मुकम्मल स्थान बनाने में सफल रहीं हैं। हाल ही में याशी फिल्म्स म्यूजिक कंपनी से भोजपुरी फिल्म राज तिलक का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसमें अरविन्द अकेला कल्लू के साथ बतौर नायिका सोनालिका प्रसाद ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। हर तरफ उनके अभिनय और नृत्य की काफी तारीफ हो रही है। सामाजिक, राजनीतिक और पारिवारिक ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा, अनिता शर्मा तथा सह निर्माता पद्म सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं। इस फिल्म के अलावा सोनालिका प्रसाद भोजपुरी फिल्म शपथ कर रही हैं, जिसमें पवन सिंह और रोशन राजपूत हैं। नीलम शर्मा एंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक दीपक जऊल हैं। इतना ही नहीं नये साल के शुरुआत में दिनेशलाल यादव निरहुआ स्टारर भोजपुरी फिल्म अरब साईन की हैं, जिसके निर्माता वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लि. के ओनर रत्नाकर कुमार हैं। इसके अलावा और भी कई फिल्मों में सोनालिका बतौर अभिनेत्री नजर आने वाली हैं। एक साल के भीतर ही इतनी बड़ी सफलता मिलने पर वे कहती हैं कि ”मुझे अभी एक साल भी नहीं हुआ है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आकर, फिर भी मुझे काफी सपोर्ट सहयोग मिल रहा है। इसके लिए मैं अपने आपको बहुत लकी मानती हूँ और मैं सभी को तहेदिल से धन्यवाद देती हूँ। मुझे अपनी माटी और संस्कृति पर बहुत गर्व है। भोजपुरी माटी से जुड़ी फिल्मों से हमेशा जुड़ी रहूंगी।”
उल्लेखनीय है कि सोनालिका प्रसाद का जन्म पटना, बिहार में हुआ है। पटना के वीमेन कॉलेज से पढ़ाई लिखाई हुई है। स्कूलिंग कृष्णा निकेतन में हुआ। मम्मी पापा ने सिंगिंग और डांसिंग में डिप्लोमा करवाया, जिसकी वजह से फिल्मों में अभिनय करने में काफी सहायता मिली। उन्हें मुंबई में आये हुए पांच साल हो गये हैं। जब वे पटना में थी और इंटरमीडिएट कर रही थी तो उस समय डीडी पटना, ई टीवी बिहार से जुड़ गईं थीं। उसके बाद बतौर न्यूज़ एंकर हैदराबाद में ई टीवी चैनल में उनका सेलेक्शन हो गया था और काफी दिनों तक एंकरिंग भी किया। सोनालिका का कहना है कि ”मुझमें सीखने की चाहत बहुत है। भगवान की कृपा से चीजों को बहुत जल्दी सीख जाती हूँ। मेरा सपना बचपन से अभिनेत्री बनने का नहीं था और जब मैं सिंगिंग और डांसिंग सीख रही थी तब भी यह नहीं पता था कि एक दिन मैं अभिनेत्री बनूंगी, उस समय मैं सिर्फ सिंगर बनना चाहती थी। पटना से जब मैं मुंबई शिफ्ट हुई तो पापा चाहते थे कि मैं टीवी सीरियल करूँ। टीवी सीरियल में मैंने शुरूआती दिनों में बहुत से छोटे छोटे रोल किये हैं और फिर बाद में बड़े रोल मिलने लगे और एक सफल मुकाम बनाने में सफलता मिली। कई टीवी चैनल के लिए कई धारावाहिक में अभिनय किया। मेन लीड में टीवी सीरियल बातें कुछ अनकही सी, सुकन्या हमारी बेटियां, शार्ट फिल्म एडजस्ट में अभिनय जौहर दिखाने का मौका मिला। चूँकि पटना, बिहार से होने के नाते भोजपुरिया माटी से लगाव बहुत है और यही वजह है कि मैंने भोजपुरी फिल्मों में काम करना शुरू किया। मैंने पहली भोजपुरी फिल्म किया राज तिलक, जिसमें मेरे हीरो हैं। फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है, जिसमें कल्लू जी और मेरी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म राज तिलक करने के बाद एक हिंदी फिल्म किया है, जिसकी जानकारी जल्द ही दी जायेगी।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2GY9KrL
0 comments: