‘शिवांस फिल्म्स एंटरटेनमेंट्’ कृत भोजपुरी फिल्म ‘अर्धांगिनी’ की शूटिंग इन दिनों बिहार स्थित भभुआ की खूबसूरत लोकेशनों पर ज़ोर-शोर से जारी है, जो पूर्णता के निकट है। इस फिल्म के निर्देशक हैं सूरज राजपूत, लेखक रामचन्द्र सिंह, संगीतकार अमन-श्लोक, गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा, रामचन्द्र सिंह, पंकज प्रियदर्शी एवं अख़्तर कैमूर हैं। सिनेमैटोग्राफर प्रमोद पांडे, एक्शन दिलीप यादव, नृत्य ज्ञान सिंह, मयंक एवं संतोष प्रियदर्शी हैं। फिल्म प्रचारक समरजीत सिंह और रामचन्द्र यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं सूरज सम्राट, अंजना सिंह, शुभी शर्मा, संजय पांडेय, मनोज टाईगर, शकीला मजीद, अयाज खान, आनन्द मोहन, श्रद्धा नवल, के.के. गोस्वामी, आशुतोष चौबे, शशिकांत सिंह, माही सिंह, सोनी पटेल, दिनेश पांडेय एवं संजय वर्मा। उल्लेखनीय है कि ‘अर्धांगिनी’ एक नारी प्रधान फिल्म है, जिसमें एक नायक व दो नायिकायें हैं। इसकी कहानी एकदम अछूती एवं नयी है। एक्शन, रोमांस, कॉमेडी आदि से भरपूर यह फिल्म पूरी तौर से पारिवारिक-मनोरंजक फिल्म होगी।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2T6W3xd
0 comments: