जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की चारों ओर निंदा हो रही है। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं, 45 से अधिक जवान घायल हुए हैं। उस दर्दनाक हमले के बाद पूरे देश में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सिनेमा जगत से जुड़े कलाकारों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है, इसे एक कायराना हरकत बताई गई है। वहीं भोजपुरी अभिनेत्री कनक पांडेय को गहरा दुःख है और वे बहुत गमगीन हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा कि देश की रक्षा में दिन रात एक करते हैं हमारे देश के जवान, उनकी सुरक्षा आखिर कौन करेगा। उनसे ही हमारा सुख चैन है। वे नहीं तो हमारी आज़ादी नहीं, कामयाबी नहीं, खुशहाली नहीं, सरकार कुछ ऐसा कदम उठाए ताकि आतंकियों को हिंदुस्तान के खिलाफ कुछ बुरा करने से पहले लाखों मर्तबा डर से उन्हें सोचने पर मजबूर कर दे। आगे उन्होंने कहा कि हमारे फौजी भाईयों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। हर माँ, बहन, पत्नी के घर परिवार में खुशहाली बनी रहनी चाहिए। शोक पूर्ण गहरा संवेदना व्यक्त करते हुए कनक पांडेय शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया है।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2T2HBpK
0 comments: