राजपिपला में चल रही भोजपुरी फिल्म “प्रेमी ऑटो वाला” की शूटिंग में ब्यस्त है प्रमोद प्रेमी यादव जी। निर्देशक अजय कुमार झा के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म “प्रेमी ऑटो वाला” की शूटिंग तेजी से राजपिपला गुजरात में चल रही है |फिल्म का निर्माण passion फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है जिसके निर्माता प्रेमचंद झा जी है और निर्देशक अजय कुमार झा जी जिन्होंने भोजपुरी फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे दी |
प्रमोद जी ने बताया की ये फिल्म बहुत ही अच्छे कांसेप्ट को लेकर बन रही है आज तक जितनी भी फिल्मे की कि है उन सभो फिल्मो से बेस्ट है ये फिल्म | फिल्म की कहानी एक ऑटो वाला की प्रेम कहानी पर आधारित है जिसमें एक ऑटो वाला को एक लडकी से प्यार हो जाता है और उसके बाद क्या होगा लड़के को लडकी मिलती है की नही और उसके साथ क्या होता है ये सब आप सभी दर्शको सिनेमा मे देखने को मिलेगा | कुल मिलाकर फिल्म लव रोमांस और एक्शन से भरपूर है उम्मीद है आप सभी दर्शको को फिल्म बहुत पसंद आएगी |
मै अपने दर्शको से यही कहना चाहूँगा की अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखे | और प्रमोद जी के अपोजिट नजर आएँगी प्रीती ध्यानी जी जिन्होंने चिंटू कि फिल्म माई रे माई हमके उहे लडकी चाही में लीड एक्ट्रेस के किरदार में नजर आयी थी | फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव,प्रीती ध्यानी,अमित शुक्ला जी,अनूप अरोड़ा जी,रजनीश पाठक जी,श्रद्धा जी,दिलीप शुक्ला जी और बबलू जी आदि नजर आयेंगे |
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2UbtonM
0 comments: