युवा सूपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू और निधि झा के अभिनय से सजी दिलवर का ट्रेलर आगामी एक अप्रेल को रिलीज किया जाएगा । निर्देशक सुनील मांझी ने इसकी जानकारी दी । आपको बता दें कि फ़िल्म के एक मिनट का टीज़र पहले ही लांच कर दिया गया है । एक मिनट के टीज़र में जहाँ अरविंद अकेला कल्लू को अपने प्यार निधि झा को पाने के लिए ज़बरदस्त ऐक्शन करते दिखाया गया है , वहीं निधि झा के साथ उनके प्रेम प्रसंग का भी बख़ूबी चित्रण किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि प्रेम की पराकाष्ठा को दर्शाने वाली फ़िल्म दिलवर का निर्माण ए 2 जी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मात्री चाँदनी श्रीवास्तव व निर्देशक सुनील माँझी ने किया है । “दिलवर” में कल्लू और निधि झा की जोड़ी के साथ साथ , मनोज टाइगर , संजय पांडे , अनूप अरोरा , कृष्णा कुमार , महेश आचार्य , विमल पांडे , अंजली बनर्जी, नीलम पांडे आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं अविनाश झा घुँघरू एवं कोरियोग्राफर हैं कानू मुख़र्जी, विवेक थापा और वी. के. मास्टर। इस फिल्म की कहानी को लिखा है पिंकू दुबे ने। दिलवर के सिनेमेटोग्राफ़र हैं डि के शर्मा और प्रचारक हैं उदय भगत । दिलवर की अधिकतर शूटिंग उत्तर प्रदेश के ख़ूबसूरत लोकेशन पर की गई है जबकि कुछ गानों की शूटिंग मुंबई में पिछले दिनों की गई । फ़िल्म में एक विशेष गाना रितु सिंह पर भी फ़िल्माया गया है । बहरहाल , दिलवर के टीज़र ने बॉक्स ऑफ़िस पर प्रेम की गरमी बढ़ा दी है ।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2U1SklD
0 comments: