भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी से देश भर में जश्न का माहौल है। ऐसे में भोजपुरी के सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने विंग कमांडर अभिनंदन का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा कि मां भारती के वीर सपूत, विंग कमांडर अभिनंदन आपके अप्रतिम साहस, शौर्य, बहादुरी ने हम सबको गौरवान्वित किया है और भारत का मान बढ़ाया है। देश के हर युवा के लिए आप हीरो हैं। प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत हैं।
चिंटू ने कहा कि दुनिया में इससे बेहतरीन अनुभव और कुछ हो ही नहीं सकता है। अपने घर आने का सुकून सबसे खास होता है। अपने उस घर में जहां प्यार, विश्वास, उम्मीद और सपनें हैं। आपकी बहादुरी हमें और मजबूत बनाती है। आपका तहे दिल से स्वागत है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि उन्होंने एक अच्छा काम किया है, मगर इससे काम नहीं चलने वाला। पाकिस्तान को भारत से अपनी नज़र हटानी होगी और जो आतंकवाद की वे परवरिश करते हैं। वो भी उन्हें खत्म करना होगा, वरना दुनिया की सबसे ताकतवर सेना दुनिया में अमन के लिए पाकिस्तान को बख्शेगी नहीं है।
आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त किये जाने पर भी प्रदीप पांडेय चिंटू ने खुशी जाहिर की थी और कहा था कि शेर की एक दहाड़ पर आज पाकिस्तान सदमे में चला गया है। हमारी वायु सेना ने एक बार फिर से पाकिस्तान को उसकी औकात उसके घर में घुसकर बता दी है। चिंटू ने कहा था कि यह पुलवामा का बदला है और अब भी वे नहीं सुधरे दुनिया के मानचित्र से पाकिस्तान का नक्शा इतिहास बन जायेगा।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2HgGzjX
0 comments: