आये दिनों भोजपुरी फ़िल्म उधोग से लेकर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर फ़िल्म”क्रेक फाईटर”की गर्मी दिखाई दे रही है।होली के अवसर पर रिलीज हुई फ़िल्म ने नाकि बम्पर ओपनिंग मिली है बल्कि पिछले साल के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अपना रिकॉर्ड स्थापित कर ली है।फ़िल्म के जुड़े सूत्रों के मुताबिक फ़िल्म ने मात्र एक दिन पन्द्रह लाख से ऊपर की कमाई की है।फ़िल्म के अच्छे ओपनिंग से डिस्ट्रीब्यूटर सहित सिनेमाघर मालिको के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है।उल्लेखनीय यह की फ़िल्म को गूगल ने नंबर 1 स्टार दिया ।उपेंद्र सिंह फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता उपेंद्र सिंह है जबकि निर्देशक सुजीत कुमार सिंह,कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा है जबकि फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर है।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में पवन सिंह,संचिता बनर्जी,निधि झा,चांदनी सिंह,जय सिंह ,बृजेश त्रिपाठी, लोटा तिवारी,बाल गोविंद, धमा वर्मा प्रदीप रावत व अन्य है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2OkgaDe
0 comments: