भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन करने पहुंचे। निरहुआ ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की।
एएनआई के हवाले से मिली खबर के अनुसार भोजपुर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ में बीजेपी (BJP) ज्वाइन की। निरहुआ पार्टी ज्वाइन करने अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। खबरों की मानें तो निरहुआ लोकसभा चुनाव में भी उतर सकते हैं लेकिन वह कहां से उतरेंगे इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। इतना साफ है कि निरहुआ की लोकप्रियता का असर भाजपा को जरूर मिलेगा।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के टंडवा गांव में पैदा हुए निरहुआ पहले गाने गाते थे। जब 2001 में उनके 2 एल्बम ‘बुढ़वा में दम बा’ और ‘मलाई खाए बुढ़वा’ आए तो ये दोनों ही छा गए। लोगों ने उनके गानों को खूब पसंद किया और भोजपुरी में उनकी पहचान बन गई। साल 2003 में उनका का एक और एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ आया। इसकी बदौलत निरहुआ सुपरहिट हुए और भोजपुरी सिनेमा में काफी मजबूत स्तंभ बन गए।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2HJz45O
0 comments: