भोजपुरी सिनेमा के युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू का जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव के समर्थन में गाया हुआ जन जागृत गाना निरहू भैया को जिताना है गाना को मात्र 3 दिन में ही 70 लाख से अधिक यानि 7 मिलियन व्यूज मिला है। यह अपने आपमें बड़ा रिकॉर्ड है। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के साथ ही साथ इस चुनावी समर में भी कल्लू का जादू खूब चल रहा है। यही वजह है कि जब उन्होंने आज़मगढ़ से भाजपा के उम्मीदवार निरहुआ के लिए एक गाना गाया, तो वह देखते ही देखते वायरल हो रहा है। यह गाना म्यूजिक कंपनी टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। श्याम देहाती के लिखे इस गीत को कल्लू ने अपने खूबसूरत और लोकप्रिय आवाज में रिकॉर्ड किया है। जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष वर्मा ने। कल्लू का यह गाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश की बागडोर संभालने को लेकर जनता से एक अपील है। कल्लू ने कहा कि निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के शान हैं। उनके लिए और हमारे शेर दिल प्रधानमंत्री के लिए मेरी तरफ से यह तोहफा है। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की तस्वीर ही बदल दी है और आज निरहुआ उनके एक सिपाही के रूप में मजबूती से आज़मगढ़ के चुनावी मैदान में हैं। इसलिए हम आजमगढ़ की जनता से अपील करते हैं कि वे अपना एक एक मत निरहुआ भइया को जिताने के लिए कमल निशान पर बटन दबाकर दें। ताकि एक बार फिर से देश में भाजपा की मजबूत सरकार बन सके। अरविन्द अकेला कल्लू ने निरहुआ के सपोर्ट में आजमगढ़ जाकर चुनाव प्रचार करने की बात कही है। बता दें कि दिनेशलाल यादव निरहुआ की तो वे पंद्रह साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सेवा करते आये हैं, अब वे देश सेवा करने के लिए चुनावी मैदान में उतर गये हैं। उनके जन संपर्क एवं सभा में भारी तादाद में लोगों का समर्थन मिल रहा है। उनका समर्थन में पूरी फिल्म इंडस्ट्री कर रही है। ऐसे में अरविन्द अकेला कल्लू भी निरहुआ का बढ़ चढ़कर साथ दे रहे हैं।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2GyGuWw
0 comments: