शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्री के बैनर तले बनी भोजपुरी की अबतक की पहली हॉरर फिल्म “वायरस”का रिलीज डेट जल्द ही तय की जायेगी क्योकि फ़िल्म बनकर पूरी तरह से कम्प्लीट है।दर्शको में फ़िल्म के प्रति कौतूहल मचा हुआ है। पिछले महीने इस के फर्स्ट लुक दर्शको द्व।रा खूब वाहवाही मिली थी। अभिनेत्री खूंखार सन्नी सिंह का बोल्ड अवतार दर्शको को खूब लुभानवित कर रहा है। फिल्म के टाईटल से ऐसा ज्ञात हो फ़िल्म पूरी एक्शन थ्रिलर है।इसकी कहानी किसी काल्पनिक विषय वस्तु पर को दर्शाता है।निर्देशक लेखक अंगद ओझा के अनुसार फ़िल्म यह फ़िल्म भोजपुरी की आम सभी फिल्मों से भिन्न है,सबसे खास यह है कि यह दो भाषाएँ में बनी है।फ़िल्म में एक से बढ़कर एक गीत व दृश्य फिल्माया गया है। जो दर्शको को रोमांचित करेंगी। हालांकि फिल्म के निर्माता शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्री खुद ही है ,संगीत संतोष पूरी का है,डायलॉग व गीत भारती बाबू ,डीओपी शावरी नाथ ,पोस्ट प्रोडक्शन सीटूसी स्टूडियो व प्रचारक सोनू निगम हैं। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में अंगद कुमार ओझा ,सन्नी सिंह,निशा दुबे,अनुरुद्ध कुमार,बालेश्वर सिंह,सीपी भट्ट,मोनिका राय, अर्शी तिवारी और दीपक भाटिया हैं फ़िल्म का प्रदर्शन जल्द ही किया जायेगा।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2UufHop
0 comments: