लंबे अर्से से इंतज़ार कर रहे चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्म स्पेशल एनकाउंटर 26 अप्रैल से बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में भोजपुरी फिल्म स्पेशल एनकाउंटर धमाकेदार प्रदर्शन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के प्रदर्शन के पहले दिन के पहले शो में ही पटना के वीणा सिनेमाहाल में बम्पर ओपेनिंग मिली है, इसी तरह और भी सिनेमाघरों दर्शकों का काफी तादाद देखने को मिली है। फिल्म को अच्छी ओपेनिंग मिलने से राकेश मिश्रा, निर्माता गणेश गुप्ता और निर्देशक अरुण राज सहित फिल्म की पूरी बहुत खुश हैं। राकेश मिश्रा के फैन्स और दर्शक इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी उत्सुक थे। इस फिल्म में राकेश मिश्रा पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। उनके किरदार में कई शेड्स हैं। दर्शकों को यह चैलेंजिंग रोल बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पांस से खुश होते हुए राकेश मिश्रा ने अपने फैन्स और सभी दर्शकों को तहेदिल दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस फ़िल्म में राकेश के साथ बबली गर्ल ऋतू सिंह भी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में धमाल मचा रही हैं। उनके साथ बतौर नायक गणेश गुप्ता सिनेमा के रुपहले परदे पर धमाकेदार एंट्री किये हैं। इस फिल्म के वे निर्माता भी हैं। सभी कलाकारों की भूमिका दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म स्पेशल एनकाउंटर आपराधिक पृष्ठभूमि पर बनी एक ऐसी फ़िल्म है, जिसे देखकर दर्शकों को लगेगा कि यह उनके आसपास की घटना पर आधारित है।
उल्लेखनीय है कि अमन फ़िल्म सिने विजन के बैनर तले बनी फिल्म स्पेशल एनकाउंटर के निर्माता गणेश गुप्ता और नंदलाल यादव हैं जबकि निर्देशक जाने माने कोरियोग्राफ़र अरुण राज हैं। फ़िल्म के लेखक रमेश गुप्ता हैं। फ़िल्म में फ़िल्म में कुल आठ गाने हैं जिनके संगीतकार हैं धनंजय मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव, आज़ाद सिंह और जाहिद अख़्तर। छायांकन आर आर प्रिंस, मारधाड़ प्रदीप खड़का का है और नृत्य निर्देशक ख़ुद निर्देशक अरुण राज हैं। मुख्य भूमिका में राकेश मिश्रा, गणेश गुप्ता, ऋतु सिंह, सीमा सिंह, रेखा मेवाड़ा, देव सिंह, राजेश यादव, सुनील यादव, निवेश त्रिपाठी और अनूप अरोरा आदि मुख्य भूमिका में है।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2ZFvwHJ
0 comments: