चौहान फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही गायत्री क्रिएशन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म क्षुद्रा द रक्षक का शुभारंभ कर दिया गया है। पिछले दिनों मुंबई के मढ़ में इस फिल्म की मुहूर्त करके भव्य पैमाने पर शूटिंग शुरू की गई है। फिल्म के रोमांटिक गाने का फिल्मांकन करके पहले दिन की शूटिंग की गई। केंद्रीय भूमिका निभा रहे एक्शन सम्राट मनोज पांडेय नये लुक में नज़र आने वाले हैं।
उनके बतौर नायक सूर्या शर्मा भी दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में जहाँ मनोज पांडेय का साथ आकांक्षा दूबे दे रही हैं, वहीं सूर्या शर्मा के साथ मधु सिंह राजपूत नजर आने वाली हैं। फिल्म के निर्माता एस एस चौहान हैं। निर्देशक प्रदीप आर शर्मा हैं। कथा व संवाद विजय साहनी ने लिखा है। कार्यकारी निर्माता अभय सिंह, छायांकन इमरान अंसारी हैं। संगीत सूर्यकांत, नृत्य ज्ञान सिंह का है। मुख्य कलाकार मनोज पांडेय, सूर्या शर्मा, आकांक्षा दूबे, मधु सिंह राजपूत, जीतू शुक्ला आदि हैं।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2IY6vBx
0 comments: