कल से एक सप्ताह तक आज़मगढ़ प्रवास पर रहेंगे निरहुआ
लोकसभा चुनाव में आज़मगढ़ से भाजपा उम्मीदवार रहे भोजपुरी फ़िल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ कल आज़मगढ़ पहुँच रहे हैं । अपने एक सप्ताह के प्रवास पर आज़मगढ़ पहुँच रहे निरहुआ ने बताया की वे वहाँ विश्व योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तो भाग लेंगे ही साथ ही आज़मगढ़ की विभिन्न समस्याओं पर भी स्थानीय पदाधिकारी से चर्चा करेंगे और उसे सुलझाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में उन्होंने देश में महत्वपूर्ण विभागों के मंत्रियों से दिल्ली में मुलाक़ात की है जिनमें स्मृति इरानी , रवि शंकर प्रसाद , अश्वनी चौबे , महेंद्र पांडे आदि शामिल हैं । यही नहीं नीउन्होंने भाजपा के बड़े पदाधिकारियों से भी मुलाक़ात की । सभी मंत्रियों ने उन्हें आश्वासन दिया की उनके विभाग से सम्बंधित आज़मगढ़ के विकास कार्य को पहली प्राथमिकता देंगे । निरहुआ ने कहा कि आज़मगढ़ में वे
स्थानीय पदाधिकारियों के साथ जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सज्ञान में लेकर संबंधित मंत्रियों से मिलकर उसको सुलझाने के लिए मजबूती से काम करेंगे चूँकि प्रदेश और देश में हमारी सरकार है तो काम भी करना हमारी ही जिम्मेदारी और जवाबदारी है ।
आपको बता दें निरहुआ आजकल अपना अधिकतर समय आज़मगढ़ , बनारस और लखनऊ में ही बिता रहे हैं । यही नहीं उन्होंने अपने निर्माताओं को भी उत्तर प्रदेश में ही शूटिंग करने की सलाह दी है और उनकी अधिकतर फ़िल्मों की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश में ही होंगी ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2XhcQk8
0 comments: