भोजपुरी फ़िल्म जगत को लेकर आम धारणा यह बन चुकी है की यह एक असंगठित फ़िल्म जगत है । इसी धारणा की दूर करने के उद्देश्य से अब भोजपुरी आर्टिस्ट एजेन्सी की शुरुआत की गई है । एजेन्सी के संस्थापक सनी शाह ने बताया की भोजपुरी फ़िल्म जगत किसी भी आर्टिस्ट को अगर कोई भी संस्था या व्यक्ति अपने प्रोडक्ट लॉंच , विज्ञापन , म्यूज़िकल कार्यक्रम या किसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाना चाहते हैं तो अब उन्हें इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होंगी । वे फ़ोन नम्बर 7045398816 पर सम्पर्क कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि कोई नया निर्माता फ़िल्म बनाने की या टीवी शो बनाने की मंशा रखता है तो उनका भी भोजपुरी आर्टिस्ट एजेन्सी में स्वागत है ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Xdqh4r
0 comments: