मुंबई | भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री इनदिनों माँ अम्बे की भक्ति के रंग में डूबी हुई है। पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल और समर सिंह तक सभी गायक अपने श्रोताओं के लिए एक से बढ़कर एक देवी गीत प्रस्तुत कर रहे हैं. इनसब के बीच उभरते हुए गायक बृजमोहन का एक देवी गीत भोजपुरी सबसे बड़े चैनल में से एक B4U भोजपुरी चैनल पर लांच हुआ है। गाने के बोल हैं दयालु मइया जिसे आवाज़ दी है बृजमोहन ने, लिखा है विरेन्द्र पांडेय और संगीत दिया है अनिल यादव ने। इस देवी गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिलहाल अभी दयालु मइया का सिर्फ ऑडियो रिलीज़ किया गया है लेकिन जल्द ही इसका वीडियो भी आप सबके बीच होगा. मूल रूप से कानपुर के रहने वाले बृजमोहन इससे पहले भी कई शानदार गाने कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों के माध्यम से पेश कर चुके हैं.अपने बारे में बताते हुए बृजमोहन कहते हैं कि उन्होंने हमेशा साफ़ सुथरे गानों को अहमियत दी है। आगे भी वो ऐसे गीत लेकर आते रहेंगे जो लोगों का पूरा मनोरंजन तो करें लेकिन अश्लीलता का कहीं नाम मात्र तक न हो.
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2lFlg2X
0 comments: