लीक से हटकर भोजपुरी सिनेमा में बनने जा रही भोजपुरी फिल्म शिकारी का भव्य पैमाने पर आगाज किया गया है। यह फिल्म भोजपुरिया सिने प्रेमियों के लिए काफी रोमांचक और मनोरंजक साबित होने वाली है। अब तक कई सफल फिल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके निर्देशक से निर्माता बने मनोज एस तोमर अनीता सिने इंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म शिकारी का निर्माण करने जा रहे हैं। फिल्म के निर्माता-निर्देशक मनोज तोमर हैं। सह निर्माता नीरद मित्तल हैं। स्क्रीनप्ले एवं संवाद पिनाकी घोष, छायांकन सम्राट राय का है। संगीतकार मोहित सिंह हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार नवोदित मुकेश ओझा के साथ संचिता बनर्जी और मणि भट्टाचार्य हैं।
विदित हो कि पिछले दिनों फिल्म का शुभ मुहूर्त दीप प्रज्वलित करके तथा गणेश जी को पूजा करके किया गया। इस शुभ अवसर पर फिल्म जगत के बृजेश त्रिपाठी, मधुकर आनंद, सत्येंद्र सिंह, संजय महानन्द, सुनील दत्त पांडेय, जयप्रकाश सिंह, पुष्पा वर्मा, गौरीशंकर आदि प्रमुख हस्तियां उपस्थित होकर फिल्म की पूरी टीम बधाई व शुभकामनाएं दीं। साथ ही फिल्म की सफलता के लिए कामना की।
गौरतलब है कि मनोज एस तोमर ने बतौर निर्देशक भोजपुरी फिल्म निहत्था का निर्देशन करके खूब चर्चा बटोरी थी और आज भी निहत्था फिल्म का चर्चा होते ही उनकी चर्चा जरूर होती है। उनके कुशल निर्देशन की तारीफ की जाती है। उनकी निर्देशित दूसरी फिल्म हीरोगीरी में भी उनके निर्देशन की काफी सराहना की गई है। अब दूसरी पारी खेलते हुए मनोज एस तोमर ने निर्देशक के साथ-साथ फिल्म निर्माता की दूसरी पारी शुरू की है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2mAdEiK
0 comments: