भोजपुरी फ़िल्म उधोग आजकल अपनी उचाइयां को छू रही है चारो तरफ सुर्खिया बटोरती रहती है ,चाहे मामला फ़िल्म मेकिंग हो या फ़िल्म का सब्जेक्ट का हो हर मामले में भोजीबुड का तुलना बॉलीवुड हो रहा है।अब इसी दरमियां भोजीबुड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान निर्देशक रितेश ठाकुर की फ़िल्म”राधे”का टाइटल अपनी नई अपकमिंग फिल्म के लिए कॉपी किया है।इसकी जानकारी निर्देशक रितेश ठाकुर ने खुद ही दिया है,उन्होंने बताया हमारी फ़िल्म बनकर कम्पलीट है और इसकी रिलीजिंग की भी तैयारियां लगभग लगभग पूरी कर ली गई है।लेकिन बॉलीवुड के दबंग खान इस टाईटल को कॉपी कर रहे है यह मामला बड़ी ही अजीब है।ऐसा पहली बार हुआ कि भोजपुरी फिल्मो के टाईटल और कान्सेप्टो पर बॉलीवुड के दिग्गजों की निगाहें टिकी हुई है।यह भोजपुरी जगत के लिए बेहद खुशिया भड़ी बात है।बताते चले कि “राधे” फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में रवि किशन,अरविंद अकेला कल्लू,नेहा श्री,अवतार गिल व अन्य है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2pPPQIK
0 comments: