आई. सिनेमा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार दबंग बलमा’ का भव्य मुहूर्त आज मुंबई में किया गया ! इस फ़िल्म की शूटिंग अगले साल 2020 से लखनऊ में होगी। इसकी जानकारी मुहूर्त के दौरान फ़िल्म के निर्माता – निर्देशक शहज़ाद खान ने दी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म ‘हमार दबंग बलमा’ एक सामाजिक और पारिवारिक फ़िल्म है, जिसमें आकांक्षा दुबे,अदिति पाटवा, कुणाल सिंह, गोपाल राय, नीलम पांडेय, महिमा, छोटे बाबू और एहसान खान मुख्य भूमिका में होंगे। जबकि शमसेर अली खान और आरिफ रजा का चेहरा इस फ़िल्म से इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस हो रहे हैं। इस भोजपुरी फिल्म ‘हमार दबंग बलमा’ को बत्रा शोबिज के राजन बत्रा प्रजेंट कर रहे है !
इससे पहले भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार दबंग बलमा’ के मुहूर्त पर फ़िल्म इंडस्ट्री की जानीमानी हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने फ़िल्म के कॉन्सेप्ट को सराहा और फ़िल्म को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सबों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए निर्माता -निर्देशक शहजाद खान ने कहा कि फ़िल्म की कहानी बेहतरीन है। हालांकि उस पर अभी काम भी चल रहा है, लेकिन हम जल्द ही प्री प्रोडक्शन का काम भी पूरा कर लेंगे। उसके बाद पूरी तैयारी के साथ अगले साल हम फ़िल्म को शूट करेंगे। फ़िल्म, मनोरंजन के हर मानदंड को पूरा करेगी। चाहे वो संवाद हो, गाने हो, एक्शन हो या रोमांच हो। हर मामले में हम फ़िल्म को दर्शकों के दिल में बस जाए, उस तरह से बनाएंगे।
उन्होंने बताया कि फ़िल्म ‘हमार दबंग बलमा’ के लेखक अब्दुल मोहसिन किदवई, लिरिक्स अखलेश पांडेय, और फिल्म का संगीत बिनय बिहारी और अनुज तिवारी बना रहे है ।फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पाटियाला हैं। डीओपी मनीष व्यास, एक्शन मोजिस फर्नाडीस, कोरियोग्राफी राजू राय, आर्ट नूर आलम, सह निर्माता शेखर उज्ज्वल, लाइन प्रोड्यूसर अंजू पटेल हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/32Jziks
0 comments: