लगभग दो दर्जन से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवे बिखेर चुके सुपर स्टार राकेश मिश्रा इन दिनों महमूद आलम निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘सौगंध हमरा सुहाग के’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वे इस फिल्म के लिए एक्साइटेड भी हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में चल रही है, जहां फिल्म के सेट पर राकेश मिश्रा खूब पसीना बहा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने बताया कि फिल्म ‘सौगंध हमरा सुहाग के’ एक बेहद सामाजिक और एंटरटेंनिंग फिल्म है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के लिए होगी।
राकेश मिश्रा ने आगे कहा कि इन दिनों भोजपुरी सिनेमा लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है और यहां स्क्रिप्ट से लेकर मेकिंग तक में सार्थक बदलाव आए हैं। फिल्म ‘सौगंध हमरा सुहाग के’ की कहानी लोगों को खुद से इमोशनली अपनी ओर आकर्षित करने वाली है। इस फिल्म के सभी गाने, संवाद और एक्शन भी दर्शकों के दिल को छूने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक महमूद आलम एक काबिल फिल्म मेकर हैं, उनके साथ करना बेहद सजह और सरल है। क्योंकि वे एक बेहतर इंसान हैं। हमें पर उनका ट्रीटमेंट एक फ्रेंड की तरह होता है। इस वजह से कोई भी कठिन काम आसान से हो जाता है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3604E8p
0 comments: