भोजपुरी इंडस्ट्री के चहेते नायक व गायक अरविन्द अकेला कल्लू को कौन नहीं जानता है। अपने गाने से हर किसी के दिल को जीत लिया है। इनके सभी गाने को लोगो ने खूब पसंद किया है और अपने फैंस के लिए हमेशा एक से एक सुपर डुपर हिट सांग लेकर हम सभी के बीच आते रहते है। तो चलिए आज हम फिर से बात करते है इनकी नई सांग की जिसके बोल है ‘कहियाले मम्मी बनाइबा’ अरविन्द अकेला कल्लू के इस नई सांग ने फिर से एक बार यूट्यूब चैनल पर मचा रही धमाल।
इस सांग को केवल एक दिन पहले रिलीज़ किया गया है और इसे मात्र एक ही दिन में बहुत ही ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इस गाने की व्यूज की बात करे तो केवल 1 दिन में 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है। कल्लू का सांग लोगो को बेहद पसंद आ रहा है और गाने के व्यूज का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।
आपको बता दे की इस गाने को खुद कल्लू ने नीतू श्री के साथ मिलकर अपनी मधुर आवाज में गाया है।गाने की लिरिक्स को तैयार किया है प्यारे लाल यादव ने और इसके म्यूजिक डायरेक्टर है रजनीश मिश्रा और छोटे बाबा। गाने के कोरियोग्राफर है कानू मुखर्जी और इस गाने को वर्ल्ड वाइड रेकॉर्डस दवारा रिलीज़ किया गया है।
आपको बताते चले की अरविन्द अकेला कल्लू का यह सांग उनकी नई फिल्म पत्थर के सनम के लिए बनाया गया है जो की बहुत ही रोमांटिक फिल्म साबित होने वाली है। इस फिल्म में कल्लू के साथ यामिनी सिंह की रोमांटिक जोड़ी भी देखने को मिलेगी जिसमे दोनों काफी रोमांस करते नजर आने वाले है। फिल्म की बात की जाये तो ये बहुत ही अच्छी फिल्म है। इस फिल्म के प्रोडूसर आदित्य कुमार झा और डायरेक्टर नीरज रणधीर है। फिल्म के लिरिक्स को तैयार किया है सुमित सिंह चंद्रवंशी ने।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/34fRvGj
0 comments: