नन्हीं कलम, छोटी गुड़िया प्रतिभावान बाल गायिका विदुषी वर्मा को वाराणसी की जानी मानी संस्था कार्निवल ग्रुप ऑफ आर्ट्स तथा चन्द्रगंगा फाउंडेशन के तत्वावधान में संस्था का वार्षिकोत्सव तथा स्थापना दिवस मनाया गया गया। जिसमें जौनपुर की सुरबाला विदुषी वर्मा को कार्निवाल राइजिंग स्टार गोल्डेन फीदर अवार्ड से नवाजा गया। मुख्य अतिथि रमेश चंद्र शर्मा व ज्योत्सना शर्मा ने विदुषी को अंग वस्त्रम, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में विदुषी ने मोहे रंग दे लाल, तेरे जाने का गम, नैनों में बदरा छाये समेत एक से बढ़ के एक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। विदुषी के साथ की बोर्ड पर संदीप पांडेय, तबले पर राजीव झा, पैड पर बॉबी रोडे तथा गिटार पर वैभव शर्मा ने संगत की। तदुपरान्त संस्था के बच्चों द्वारा अनेक मनमोहक प्रस्तुती की गयी।संस्था के निदेशक वैभव शर्मा ने आगन्तुको के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मंगल प्रसाद शर्मा, डॉ. संजय वर्मा, डॉ.धीरेंद्र पांडेय, अजय शर्मा, गौतम झा, विनय वर्मा इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहा गर्ग ने किया।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2rvVbXb
0 comments: