फरीदाबाद,डिस्कवरी- डिस्कवरी फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा बनाई जा रही मूवी लव लैटर की शूटिंग दिल्ली फरीदाबाद व नोएडा की विभिन्न लोकेशंस पर हुई।लव लैटर मूवी की सह निर्माता शिवानी भारद्वाज ने बहुत ही मंझे हुए अंदाज में समस्त टीम के साथ शानदार भूमिका निभाई। मुंबई से लगभग 50 टेक्नीशयंस व कलाकारों ने रात दिन मेहनत करके शूटिंग पूरी की,मुख्य कलाकारों में बॉलीवुड के मनोज बक्शी,गिरीश शर्मा ,हीरो समर सिंह,हीरोइन यामिनी सिंह,श्रुति राव (दिल्ली से),सुधीर झा व अशोक,पिंकू व मुरारी हैं ,आइटम डांस किया है नेहा तिवारी ने,पठकथा संजीव श्रीवास्तव,गीत संगीत मुन्ना दूबे,गायक अलका झा,असित त्रिपाठी,समर सिंह,श्रुति राव,हनी बी,अंतरा प्रियंका,जतिंदर सिंह,सौरव व नीलकमल आदि है । एसोसिएट डायरेक्टर्स बीरेंद्र पासवान, संजीव श्रीवास्तव,असिस्टेंट आनंद व पूजा यादव,लाइट-निर्मल गुप्ता,रेड एपिक कैमरा अवध नारायण- पंकज,आर्ट रणधीर,ड्रेस मिथलेश, कोरियोग्रेफर संतोष सर्वदर्सी,मेकअप सुरेश जैसवार,हेयर ड्रेसर किरण,प्रोडक्शन रंजीत कुमार शाह, डी ओ पी संजय कुमार सिंह, पोस्टर डिजाइन नरसू , पी आर ओ रामचंद्र ,स्टिल littu है । इस फिल्म में हमने फरीदाबाद के बहुत सारे कलाकारों को मौका दिया है ,तथा आगामी मूवी में भी अपने शहर के टैलेंट को अवसर दिया जाएगा ।
फरीदाबाद के बहुत ही सीनियर कलाकार विजेंद्र सिंह ने पहली बार मूवी में अभिनय किया है तथा हीरो के पिता की भूमिका निभाई। राजनीति में अच्छी दखल रखने वाले तेजपाल शर्मा ने भी शानदार अभिनय किया है ।अंशुल भारद्वाज, रोहतास सैनी,संजीव कुशवाहा,त्रिवेणी बाबू,सचिन कौशिक,हीरा पाठक,रानी खान,हनी बक्शी,किशन,हरिंदर शर्मा,विवेक वशिष्ठ,चेतन,छवि सैनी,रानी खान,राधे,पूजा,प्रेरणा,यक्षिता,सुष्मिता,मोहिनी,राजवती,मंजू शर्मा,सुभाष व बाल कलाकार अमृत भारद्वाज व उमंग शर्मा आदि अनेक कलाकार फरीदाबाद से ही है ।मुरादनगर,गाजियाबाद डॉ डी पी शर्मा व गुड़िया,नोएडा के नासिर आदि कई कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है।
ग्रीन ब्यूटी फार्म के श्री दिनेश त्यागी जी,सौरव त्यागी जी md.sarwat, होमार्टन ग्रामर स्कूल के निर्देशक श्री राजदीप जी व अन्य स्टाफ ,तेरा पंथ के विष्णु शर्मा जी व प्रबंधक कमेटी,दादा फार्म के पंडित सुरेन्द्र शर्मा जी, बिरजेश भारद्वाज,विक्रांत,शिवम्,हरीश शर्मा,मनीष शर्मा ,मोनू चौहान सहित अन्य साथियों ने भी काफी सहयोग किया है ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2RMgpuj
0 comments: