जावेद हबीब को भला कौन नहीं जानता। आज उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। हेयर ड्रेसर की जगत में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वह सभी भारतीय के लिए गर्व की बात है। उनके सैलून की चर्चा भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी जमकर तारीफ हो रही है।
अभी हाल ही में उन्होंने नैरोबी में अपनी एक शाखा का उद्घाटन किया। विदेशी जमीं पर उनका यह पहला सैलून संचालित नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले भी विदेशों में जावेद हबीब के कई सैलून पहले से ही संचालित हो रहे हैं। उनके विदेशों में भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी हैं जिसमें शैम्पू और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट हैं। हेयर स्टाइलिस्ट की दुनिया में वह काफी नाम कमा चुके हैं।
जावेद हबीब आज एक सफल बिजनेसमैन हैं और उनके चाहने वालों की पूरे विश्व में कोई कमी नहीं है। इसी सफलता को देखते हुए उन्होंने अपनी एक पुस्तक “एटीट्यूड इज एव्रीथिंग” लांच की है। जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई कई महत्वपूर्ण बातों को उजागर किया है।
अपनी पहली पुस्तक में उन्होंने जावेद से लेकर जावेद हबीब नाम तक का सफर कैसे तय किया इसका पूरा जिक्र किया है। जाहिर सी बात है नाम पैसा और शोहरत किसी के ऐसे ही नहीं मिल जाती है। इसके लिए दिन – रात एक करना पड़ता है। आप भी जावेद हबीब की बुक “एटीट्यूड इज एव्रीथिंग” को पढ़कर उनके सफल बिजनेसमैन बनने तक के सफर को अपनी जिंदगी में उतारकर वह मुकाम हासिल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि “एटीट्यूड इज एव्रीथिंग” बुक अब अमेजॉन पर भी उपलब्ध है। आप इसे आर्डर देकर अपने घर मंगा सकते हैं। इस बुक के माध्यम से जावेद हबीब देश के उन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं जो कि इस इंडस्ट्री में हाथ आजमाना चाहते हैं। जावेद हबीब के बुक “एटीट्यूड इज एव्रीथिंग से उन लोगों को जरूर प्रेरणा मिलेगी जो कि एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2LMy3ul
0 comments: