चॉकलेट स्टार व सिंगर राकेश मिश्रा का सुपरहिट गाना खा के रजनीगंधा की अपार सफलता के बाद उसी गाने का पार्ट 2 मधुर शैली में गाया हुआ नया गाना खा के रजनीगंधा 2 रिलीज किया गया है। यह नया गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे भोजपुरिया श्रोता गण बड़े चाव से सुन रहे हैं। इस गाने में राकेश मिश्रा ने विशिष्ट अंदाज में गीत गाकर अपने फैंस व चाहने वालों का दिल जीत लिया है। गाने को लिखा है रोहित पाठक ने और संगीत दिया है अनिल यादव कालिका स्टूडियो (आरा)ने।
परिकल्पना मनीष यू का है। गाने को पसंद करने व ढ़ेर सारा प्यार देने के लिए राकेश मिश्रा ने अपने सभी चाहने वाले व फैंस को तहे दिल से धन्यवाद दिया है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3eywCwr
0 comments: