भोजपुरी सिनेमा के एंग्री यंग मैन और सुपर स्टार सिंगर व एक्टर पवन सिंह ने मचाया यूट्यूब पर बबाल।हम बात कर रहे है यंग मैन पवन सिंह के नई सांग ‘एगो आएगा दूसरा जायेगा की जो बना रही है लोगो को क्रेजी।पवन सिंह सांग रिलीज़ होते ही तेजी से हो गया है वायरल और बार बार एक ही वीडियो को देख रहे है लोग.
बात करे इस गाने की तो इस गाने को केवल 1 दिन पहले रिलीज़ किया गया है और केवल एक ही दिन में नया रिकॉर्ड बनाकर इतिहास के पन्ने पर अपना नाम दर्ज कराई। गाने की व्यूज की बात करे तो अब तक इस गाने को मात्र एक दिन में 1.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चूका है और इसके सिलसिला इसी तरह बढ़ता ही जा रहा है। गाने की लोकप्रियता का अंदाज तो आपको इसके व्यूज को देख कर पता चल ही गया होगा।
‘एगो जायेगा दूसरा आएगा ‘गाने को खुद पवन सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और इनका साथ दे रही है सुपर स्टार फीमेल सिंगर प्रियंका सिंह ने। गाने के लिरिक्स आज़ाद सिंह ने तैयार किया है और म्यूजिक दिया है संजन मिश्रा ने। गाने के म्यूजिक डायरेक्टर श्याम आज़ाद है और मिक्सिंग रवि यादव ने किया है सहयोग संतोष सिंह का है और गाने को लिखा है दीपक सिंह ने। इसके डिजिटल हेड अमित सिंह और समर मोदी है। और डायरेक्टर पवन सिंह है। इस गाने को पवन सिंह ऑफिसियल पर रिलीज़ किया गया है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2PR1ii1
0 comments: