एस. के. फिल्म्स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का ग्रैंड म्यूजिक लांच 5th फ्लोर क्रिस्टल प्वाइंट मॉल, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में हुआ। इस मौके पर फिल्म के निर्माता वसीम एस खान, जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे, म्यूजिक डायरेक्टर लियाकत अजमेरी के साथ अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। फिल्म का म्यूजिक इंटर10 म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ । इसको लेकर फिल्म के निर्माता वसीम एस खान ने कहा कि रियल किरदार को जीवंत करती हमारी फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का हाइलाइट फिल्म का म्यूजिक भी है।
उन्होंने बताया कि फिल्म के गाने बेहद खूबसूरत और कर्णप्रिय हैं, जो जल्द ही दर्शकों को पता चल जायेगा। इस फिल्म के कई गाने वायरल होने वाले हैं। यह फिल्म इस साल की बड़ी हिट होगी। यह भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक है, जिसे हमने पूरी भव्यता के साथ बनाया है। इसमें सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का स्वैग जहां दर्शकों को नये रोमांच की ओर ले जायेगा, वहीं फिल्म का म्यूजिक उनकी केमेस्ट्री और फिल्म के कथानाक में रंग भरने का काम करेगी।
वहीं, फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के म्यूजिक लांच पर अन्य लोगों ने भी फिल्म की म्यूजिक को सराहा। म्यूजिक डायरेक्टर लियाकत अजमेरी ने इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में काम करने का कमाल का अनुभव रहा है। फिल्म बेहद रियलिस्टिक है। इसके गाने भी लोगों के रूह को छूने वाली है। यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।
फिल्म के लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्म के कर्णप्रिय गानों को प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह और सुमित चन्द्रवंशी ने लिखा है। छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य संजय कोर्वे व प्रसून, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन अशफाक मकरानी, कला नज़ीर शेख का है। मुख्य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शमीम खान, पूजा गांगुली, संजय पांडेय, अयाज खान, सी पी भट्ट, अनीता सहगल, नवीन शर्मा, जे.नीलम, नासीर खान, तृषा खान, लोटा तिवारी, रमजान शाह, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा हैं। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/363O1HC
0 comments: