भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का नया होली गाना ‘साली ले ला मजा पिचकारी के’ छा गयी पूरी तरह से सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर जिसे मिल रहा है दर्शको का ढेर सारा प्यार। खेसारी लाल यादव का यह गाना बना रही नया रिकॉर्ड। बार बार बजने वाला यह गाना व्यूज को क्रॉस कर रहा है। गाने की बात की जाये तो ये गाना सभी के दिलो में उतर गया है। आपको बता दे की इस गाने की व्यूज कुछ ही देर में बिलकुल नया रिकॉर्ड बना चुकी है। इस गाने को केवल कुछ ही देर में 4 लाख 38 हजार 655 बार देखा जा चूका है। अब आपको तो इसकी व्यूज को देख कर पता चल ही गया होगा की यह गाना कितना सुपर डुपर हिट गाना होगा।खेसारी लाल यादव के इस गाना ‘साली ले ला मजा पिचकारी के’ को संगीत से सजाया है लार्ड जी ने और इसके लिरिक्स को रुपेश दुबे,प्यारे लाल यादव और अरुण बिहारी के द्वारा तैयार किया गया है। इस गाने को खुद सुपर स्टार सिंगर खेसारी लाल यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। जो की सुनने में बहुत ही कर्णप्रिय है। गाने के एल्बम का नाम है ‘साली ले ला मजा पिचकारी के’‘ इस गाने को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2SQPMDs
0 comments: